Video : ममता बनर्जी बंगाल के लिए ‘ताड़का’ और ‘सुरसा’, देखें किसने कह दी ये बात
Video : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गृह मंत्री अमित शाह पर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ में BJP नेता अजय चंद्राकर का रिएक्शन आया है. उन्होंने ममता बनर्जी पर विवादित बयान दिया है. देखें आखिर चंद्राकर क्या कहा.
Video : छत्तीसगढ़ में BJP नेता अजय चंद्राकर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गृह मंत्री अमित शाह पर दिए बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल के लिए ‘ताड़का’ और ‘सुरसा’ जैसी हैं. किसी भी टिप्पणी से पहले उन्हें सोचना चाहिए था, खासकर जब वह देश के गृह मंत्री पर बोल रही हों. चंद्राकर ने कहा कि ममता कांग्रेस को INDIA गठबंधन में धमका सकती हैं, लेकिन BJP और उसके नेतृत्व के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का कोई हक नहीं है. अजय चंद्राकर के बयान का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.
VIDEO | Raipur, Chhattisgarh: BJP leader Ajay Chandrakar on West Bengal CM Mamata Banerjee's remark on Union Home Minister Amit Shah, says, "She is like 'Taarka' and 'Sursa' for Bengal. She should have thought before making any comment on country's Home Minister. She should think… pic.twitter.com/FecdWRTIWO
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2025
ममता ने शाह को ‘खतरनाक’ कहा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला तेज करते हुए उन्हें ‘‘खतरनाक’’ करार दिया. बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग मतदाता सूचियों के एसआईआर का इस्तेमाल 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल के लाखों पात्र मतदाताओं के नाम गैरकानूनी तरीके से हटाने के लिए कर रहे हैं. नदिया जिले के कृष्णानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने यह बात कही.
यह भी पढ़ें : बंगाल में 1.5 करोड़ वोटर के नाम काटने के निर्देश! ममता बनर्जी का अमित शाह पर विवादित बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि शाह मतदाता सूचियों से ‘डेढ़ करोड़ नाम’ हटाने की कोशिशों को सीधे तौर पर निर्देशित कर रहे हैं. ममता ने चेतावनी दी कि अगर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान एक भी पात्र मतदाता का नाम हटाया गया, तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का गृहमंत्री खतरनाक है. उनकी आंखों में यह साफ दिखता है. एक आंख में ‘दुर्योधन’ दिखता है, और दूसरी में ‘दु:शासन’.
