Maharashtra Crisis: बालासाहब का नाम कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता, कार्यकारिणी की बैठक में बोले उद्धव

शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक में एकनाथ शिंदे सहित 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. सभी पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 5:04 PM

महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान (Maharashtra Political Crisis) के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray ) की अध्यक्षता में शिवसेना मुख्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें 6 प्रस्ताव पास किये गये. बैठक में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde ) समेत बागी विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया गया.

गद्दारी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : संजय राउत

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सांसद संजय राउत ने कहा, बैठक में 6 प्रस्ताव पास हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, जिन लोगों ने, चाहे वे कितने भी बड़े नेता हों, जिसने शिवसेना के साथ गद्दारी या बेईमानी की है उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सर्वाधिकार हमने उद्धव ठाकरे साहब को दिए हैं.

Also Read: Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे गुट में फूट, नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल ने लगाया अपहरण का आरोप

शिवसेना ने बागी विधायकों को जारी किया नोटिस

शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक में एकनाथ शिंदे सहित 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. सभी पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी किया है. उन्होंने सभी बागी विधायकों से 27 जून शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है.

बालासाहब के नाम का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए चुनाव आयोग जाएगी शिवसेना

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बालासाहब के नाम का गलत इस्तेमाल कोई न कर पाये, इसको लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, कोई और बालासाहब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता. शिवसेना ने इसको लेकर चुनाव आयोग जाने का निर्णय लिया है. मालूम हो ऐसी खबर आयी थी कि एकनाथ शिंदे गुट नयी पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है.

शिवसेना बालासाहब का था, है और रहेगा: संजय राउत

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शिवेसना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा, शिवसेना बालासाहब का था, है और रहेगा. उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि जो लोग छोड़कर गए हैं, वे शिवसेना के नाम से वोट मत मांगे और अगर वोट मांगते हैं तो अपने खुद के बाप के नाम पर मांगे. शिवसेना के बाप बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मत मांगे.

शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए हैं: उद्धव

कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि शिंदे पहले नाथ थे लेकिन अब वे दास हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शिंदे में हिम्मत है तो वे अपने पिता के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं.

मराठी अस्मिता और हिंदुत्व पर कायम : शिवसेना

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक पस्ताव और पास किया गया, जिसमें कहा गया कि शिवसेना मराठी अस्मिता और हिंदुत्व पर कायम थी, है और आगे भी कायम रहेगी.

Next Article

Exit mobile version