पत्नी से झगड़े के बाद शख्स ने 4 बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद भी कूदकर दी जान

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने 4 बच्चों को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद खुद भी कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि व्यक्ति और उनकी पत्नी के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हो गया था, जिसके बाद व्यक्ति ने यह कदम उठाया.

By Neha Kumari | August 17, 2025 11:12 AM

Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद  अपने चार छोटे बच्चों को कुएं में फेंककर हत्या कर दी. इसके बाद व्यक्ति खुद भी कुएं में कुदकर खुदकुशी कर ली. घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

आरोपी अहिल्यानगर जिले का रहने वाला था.  बताया जा रहा है कि शनिवार को  मृतक और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद व्यक्ति घर से निकल पर अपने बच्चों को स्कुल (अरुण आश्रमशाला) से घर लाने के लिए चल गया. व्यक्ति ने अपने बच्चों को बाइक पर बैठाया लेकिन उन्हें घर लाने की जगह शिरडी से 10 किलोमीटर दूर कोराहले गांव स्थित खेत के कूंए के पास लेकर गया. जहां कथित तौर पर व्यक्ति ने अपनी 1 बेटी और तीन बेंटों को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद व्यक्ति भी कुएं में कुद गया. 

मामले की जांच जारी

जब पांचो बहुत देर तक घर नहीं आए तो घरवालों ने उनकी खोज शुरू की. जिसके बाद उन्हें पता चला कि महिला के पति ने बच्चों के कुंए में कुद कर जान दे दी है. इसके बाद मृतक के परिजनों मे पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया है कि सभी शवों को बाहर निकाल पर पोस्टमोटम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है.

यह भी पढ़े: Watch Video : सीएम योगी के हाथों में केला, सामने से दौड़कर आया मोर फिर…

यह भी पढ़े: Himachal Pradesh: हिमाचल के मंडी में बारिश का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से यातायात प्रभावित, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

यह भी पढ़े: Shubhanshu Shukla: ‘जीवन गाड़ी है और समय उसका पहिया’, Axiom-4 मिशन पूरा कर भारत लौटे शुभांशु शुक्ला, साझा किया भावुक संदेश