महाराष्ट्र में मंत्रियों के लिए खरीदी जायेगी गाड़ी, भाजपा ने उठाये सवाल

महाराष्ट्र सरकार ने राज्यमंत्री वर्षा गायकवाड़ के लिए एक आधिकारिक वाहन खरीदने की खातिर 22.83 लाख रुपये की राशि मंजूर की जिसके बाद विपक्षी दल भाजपा ने कोविड-19 महामारी के बीच शिवसेना की अगुवाई वाली राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया.

By Agency | July 4, 2020 6:39 PM

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्यमंत्री वर्षा गायकवाड़ के लिए एक आधिकारिक वाहन खरीदने की खातिर 22.83 लाख रुपये की राशि मंजूर की जिसके बाद विपक्षी दल भाजपा ने कोविड-19 महामारी के बीच शिवसेना की अगुवाई वाली राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया.

तीन जुलाई को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के वित्त विभाग की वाहन समीक्षा समिति ने विशेष मामले के तौर पर शिक्षा मंत्री गायकवाड के लिए सात सीटों वाले बहु-उपयोगी वाहन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. वाहन के लिए कुल लागत राशि 22,83,086 रुपये की मंजूरी दी गई है जिसमें वाहन की लागत, जीएसटी, पंजीकरण शुल्क और अन्य उपकरण शामिल हैं.

Also Read: Wather Forcast : मुंबई में भारी बारिश, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान परिदृश्य में मंत्रियों के लिए वाहन खरीदना सरकार की प्राथमिकता कैसे हो सकती है?”

मंत्रियों के लिए नए वाहन खरीदने के प्रस्ताव पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस कोविड-19 महामारी में जहां सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दे पा रही है, वहां वाहन खरीदना सरकार की प्राथमिकता नहीं हो सकती है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की स्थिति में, वाहन खरीदे जा रहे हैं. इससे यही पता चलता है कि सरकार की प्राथमिकता क्या है. इस तरह की स्थिति में, मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को सख्त नीति का पालन करना चाहिए.”

Posted By – Pankaj Kumar pathak

Next Article

Exit mobile version