IMD Cold Alert: 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक घने से बहुत घना कोहरा, इन राज्यों के लिए IMD का कोल्ड वेव अलर्ट

IMD Cold Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम की करवट दिखाई दे रही है. उत्तर भारत समेत देश के कई और हिस्सों में कोल्ड वेव और शीतलहर की स्थिति जारी है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, समेत कई और इलाकों में घना कोहरा, शीतलहर और ठंड का दौर जारी रह सकता है.

By Pritish Sahay | December 28, 2025 7:55 PM

IMD Cold Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक उत्तर भारत समेत देश के कई और हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में कोल्ड वेव की स्थिति बनेगी. आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा में 1 जनवरी तक कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पंजाब-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप

देश के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप है. उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 28 और 29 दिसंबर और बिहार में 28 दिसम्बर को कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में 28 और 29 दिसंबर के दौरान और झारखंड में 28 दिसंबर को कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर पड़ने की संभावना है, और 31 दिसम्बर से यह आस-पास के मैदानी इलाकों में भी देखा जा सकता है.

झारखंड के सात जिलों में शीतलहर के लिए ‘येलो’ अलर्ट

झारखंड के सात जिलों के लिए रविवार को शीतलहर की स्थिति के संबंध में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया जिससे राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक रांची के पास कांके में 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. इसके अलावा लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची, रामगढ़ और बोकारो के लिए शीत लहर की स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा झारखंड के निचले क्षोभमंडल स्तर में चल रही पश्चिमी हवाएं शीतलहर की स्थिति का कारण बन रही हैं.

जयपुर समेत कई जिलों में भयंकर सर्दी

राजस्थान में रविवार को मौसम शुष्क रहा, जबकि जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रही. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. विभाग के अनुसार, करौली में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 3.6 डिग्री सेल्सियस और दौसा में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों, विशेषकर उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में शीतलहर का दौर जारी है.

न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान

  • मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और उसके बाद लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
  • अगले 24 घंटों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 2 से 3 दिनों में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
  • अगले 7 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.