Lok Sabha Election 2024: अकाली दल के साथ नहीं बनी बात, बीजेपी पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी

Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. इस बात की जानकारी पार्टी की ओर से मंगलवार को दी गई है. जानें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | March 26, 2024 11:52 AM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कई खबर आ रही है. एक बड़ी खबर पंजाब से आ रही है जहां चुनावी मैदान में बीजेपी अकेले उतरेगी. इस बाबत जानकारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दी और कहा कि बीजेपी पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. आपको बता दें कि बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन की बात चल रही थी. हालांकि दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई और इन्होंने लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया.

आपको बता दें कि पहले शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन पंजाब में था, लेकिन केंद्र द्वारा लाए गये तीन कृषि कानून पर दोनों दलों के बीच दरार आ गई. इसके बाद अकाली दल ने गठबंधन से अलग होने का फैसला किया. अब देखना होगा कि 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी प्रदेश में कितनी सीट पर जीत दर्ज करती है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल होते ही नवीन जिंदल की लगी लॉटरी, कुरुक्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव

पीएम मोदी पंजाब में भी जीतेंगे: मनजिंदर सिंह सिरसा

इधर, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में सीट बंटवारे पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि पार्टी की ओर से फैसला किया गया है कि हम सभी 13 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. हम पंजाब के लोगों के साथ सीधे संपर्क में रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें यकीन है, पीएम मोदी पंजाब में भी जीत दर्ज करेंगे.

सुनील जाखड़ ने क्या कहा

चुनाव अकेले लड़ने के फैसले की जानकारी देते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब की जवानी, किसानी, व्यापारी, मजदूरों और सबके भविष्य के लिए हमने निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पंजाब में जो काम हुए हैं, वो किसी और ने नहीं किए. बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता का कल्याण चाहती है. मुझे यकीन है कि पंजाब के लोग पीएम मोदी के विकास पर वोट करेंगे और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पार्टी जीत दर्ज करेगी.

Next Article

Exit mobile version