Kal Ka Mausam: विश्वकर्मा पूजा के दिन दिल्ली में बौछार, 17 और 18 सितंबर को बारिश के आसार

Kal Ka Mausam: दिल्ली में आगामी दिनों में बारिश की संभावना काफी कम है. स्काईमेट वेदर ने 17 और 18 सितंबर को छिटपुट बारिश से लेकर बूंदाबांदी की संभावना जाहिर की है, लेकिन भारी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इसके अलावा मानसून अब अपने आखिरी पड़ाव में है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश की संभावना काफी कम है.

By Pritish Sahay | September 16, 2025 8:34 PM

Kal Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर इलाके में अगले दो दिनों में यानी 17 और 18 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में बौछार की भी संभावना है. मौसमी गतिविधियों के कारण दिल्ली एनसीआर में विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर) और 18 सितंबर को बारिश की संभावना है.

Kal ka mausam

महाराष्ट्र के मध्य भागों और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक इन मौसमी गतिविधियों के कारण दिल्ली-एनसीआर में 17 और 18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है.

Kal ka mausam

दिल्ली में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं के बराबर हुई है. सफदरजंग बेस स्टेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर महीने में पिछले करीब दो हफ्तों में सिर्फ 85 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य 128 मिमी से काफी कम है.

Kal ka mausam

कई इलाकों से अब मानसून की विदाई होनी शुरू हो गई है. ऐसे में बारिश अब भी नहीं होती है तो दिल्ली में बारिश अपने औसत लक्ष्य से पीछे रह सकती है. राजस्थान के कुछ इलाकों से मानसून की विदाई हो गई है. ऐसे में दिल्ली में भारी बारिश की फिलहाल तो संभावना कम है.

Kal ka mausam

आईएमडी के मुताबिक 17 से 21 सितंबर तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच रहेगा. इस दौरान 17 और 18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है.

Kal ka mausam

बारिश नहीं होने के कारण दिल्ली के लोगों को गर्मी से फिलहाल दो-चार होना पड़ रहा है. अगले दो दिनों में हल्की बारिश की उम्मीद स्काईमेट वेदर ने जताया है, लेकिन छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी गर्मी से राहत देने के लिए काफी नहीं होगी.

Kal ka mausam

दिल्ली में मंगलवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.