Justice Suryakant New CJI: भारत को मिला नया CJI, जस्टिस सूर्यकांत ने संभाली कमान

Justice Suryakant New CJI: जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. वे CJI भूषण आर. गवई की जगह लेंगे.

By Ayush Raj Dwivedi | November 24, 2025 10:37 AM

Justice Suryakant New CJI: जस्टिस सूर्यकांत ने आज भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI भूषण आर. गवई के उत्तराधिकारी बने हैं. उनका कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा.

शपथ ग्रहण के साथ ही उन्होंने औपचारिक रूप से देश की शीर्ष न्यायपालिका की कमान संभाल ली है. बता दें कि CJI भूषण आर. गवई ने संविधान के अनुच्छेद 124(2) के तहत सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी थी.

रिटायर्ड हुए बी. आर. गवई

CJI बी. आर. गवई के 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर आज वे सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्ति से पहले उन्होंने परंपरा को जारी रखते हुए वरिष्ठतम न्यायाधीश को अपना उत्तराधिकारी चुना. इस समय न्यायपालिका और सरकार के बीच कई संवेदनशील मुद्दे लंबित हैं, ऐसे में जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों को कम करना, न्यायिक सुधारों को गति देना और न्यायपालिका की पारदर्शिता बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हो सकता है.

शपथ ग्रहण में मौजूद रहे कई बड़े नेता

भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में आज देश के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से पहुंचे, जहां उनका स्वागत मौजूद गणमान्य अतिथियों और लोगों ने किया. सोमवार सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं. सभी नेताओं ने जस्टिस सूर्यकांत को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें.. CJI Salary: नए सीजेआई सूर्यकांत को कितनी मिलेगी सैलरी, सोमवार को लेंगे शपथ