जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवान शहीद, सर्विस राइफल लेकर भागे आतंकी

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक को गोली मार दी थी.

By Agency | September 24, 2020 12:38 PM

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक को गोली मार दी थी.

उन्होंने बताया कि आतंकवादी एएसआई एन. सी. बडोले की सर्विस राइफल (ए.के.राइफल) भी अपने साथ ले गए. अधिकारी ने बताया कि बादामी बाग स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

पुलवामा मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर: इधर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के त्राल क्षेत्र के मगहमा में उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल यहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहे थे. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान अब भी जारी है. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version