Jammu Kashmir : DDC के अंतिम और आठवें चरण के लिए हुआ मतदान, कई वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

Jammu Kashmir DDC News Update केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के आठवें और अंतिम चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया. पहली बार हुए इन चुनावों में इस बार कई पूर्व मंत्रियों, विधायकों व उनके करीब रिश्तेदारों ने भाग्य आजमाया. इन सभी की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 6:07 PM

Jammu Kashmir DDC News Update केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के आठवें और अंतिम चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया. पहली बार हुए इन चुनावों में इस बार कई पूर्व मंत्रियों, विधायकों व उनके करीब रिश्तेदारों ने भाग्य आजमाया. इन सभी की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक, एक बजे तक 40.9 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. सबसे अधिक 56 दशमलव चार शून्य प्रतिशत मतदान जम्मू डिवीजन में हुआ. इस चरण में जिला विकास परिषद के लिए 28 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गये. जिनमें 13 कश्मीर डिवीजन और 15 जम्‍मू डिवीजन के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 122 पुरुष और 46 महिलाएं हैं.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव न होने पर लगभग सभी प्रमुख दलों के कई बड़े नेताओं ने जिला विकास परिषद के चुनावों में भाग लिया. राज्यसभा के पूर्व सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा ने आरएस पुरा से अपना भाग्य आजमाया. कुछ महीने पूर्व ही वह पीडीपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे.

वहीं, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताज मोहिउद्दीन, पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाम चौधरी, शक्ति परिहार, शब्बीर खान और एजाज अहमद चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री एजाज खान पहले कांग्रेस में थे और अब अपनी पार्टी में शामिल हुए हैं.

जबकि, बीस के करीब पूर्व विधायक और एमएलसी ने भी इन चुनावों में भाग लिया है. इनमें पूर्व विधायक शोयब लोन अपनी पार्टी, भाजपा के पूर्व विधायक प्रो. गारू राम, भारत भूषण, कांता अंदोत्रा,पीडीपी के एजाज मीर, पूर्व एमएलसी शहनाज गनेई, मोहम्मद अकरम प्रमुख हैं.

मतदान सुबह सात से दोपहर दो बजे तक चला. इसके अलावा आठवें चरण में पंचायत उपचुनाव के तहत 285 पंचों व 84 सरपंचों की सीटों पर भी वोटिंग हुई. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बूथ पर कब्जा और धांधली करने के आरोपों के मद्देनजर जम्मू के गरूरा जिला विकास परिषद (डीडीसी) और कश्मीर के बांदीपोरा डीडीसी के लिए दोबारा मतदान कराने की मांग गुरुवार को की.

उल्लेखनीय है कि डीडीसी चुनाव के छठे चरण का मतदान 13 दिसंबर को कराया गया था. राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त केके शर्मा को लिखे पत्र में अब्दुल्ला ने हाल में गरूरा-बांदीपोरा में डीडीसी के लिए हुए मतदान के दौरान कथित तौर पर बूथ कब्जाने और फर्जी मतदान की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.

Also Read: Coronavirus Vaccine इंसान को बनायेगा मगरमच्छ, महिलाओं की निकल जायेंगी दाढ़ी, ब्राजील के राष्ट्रपति का अजीब बयान

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version