IRCTC को टूर पैकेज 2845 रुपये से शुरू, दक्षिण भारत, धार्मिक स्थल और भारत दर्शन जैसे दिये विकल्प

IRCTC, Tour package, Special train : नयी दिल्ली : कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाये गये देश में लॉकडाउन के खत्म होने के बाद पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आईआरसीटीसी कई बेहतरीन टूर पैकेज लेकर बाजार में हाजिर है. टूर पैकेज के साथ-साथ स्पेशल ट्रेन भी आईआरसीटीसी चला रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 12:20 PM

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाये गये देश में लॉकडाउन के खत्म होने के बाद पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आईआरसीटीसी कई बेहतरीन टूर पैकेज लेकर बाजार में हाजिर है. टूर पैकेज के साथ-साथ स्पेशल ट्रेन भी आईआरसीटीसी चला रही है.

विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

Irctc को टूर पैकेज 2845 रुपये से शुरू, दक्षिण भारत, धार्मिक स्थल और भारत दर्शन जैसे दिये विकल्प 2

धार्मिक स्थान की यात्रा के लिए कुंभ स्पेशल, पूरी गंगासागर यात्रा, महाशिवरात्रि ज्योर्तिलिंग यात्रा, श्री रामपथ- अयोध्या से चित्रकूट, मातारानी राजधानी पैकेज, जगन्नाथ धाम यात्रा, रामायण यात्रा, अयोध्या दर्शन के साथ वैष्णो देवी, रामजन्मभूमि दर्शन, वैष्णो देवी दर्शन टूर, ज्योर्तिलिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, नमामि गंगे यात्रा, गंगासागर यात्रा, गंगा-यमुना यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने ट्रेनों और टूर पैकेज की घोषणा की है.

विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

इसमें दक्षिण भारत के लिए मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा, रामोजी फिल्म सिटी के साथ हैदराबाद यात्रा, दक्षिण दर्शन स्पेशल टूरिस्ट टूर, दक्षिण भारत यात्रा, डिलाइटफुल कर्नाटका, टू-स्टेट, शिरडी साई दर्शन के साथ शनि शिंगणापुर, हेरिटेज कर्नाटका, साउदर्न मार्वल, तिरुपति के साथ कोल्हापुरची महालक्ष्मी टूर पैकेज शामिल है.

विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

इसके अलावा भारत दर्शन के तहत पधारो राजस्थान, ज्वेल्स ऑफ मध्य प्रदेश, धम्म यात्रा (बुद्ध सर्किट टूरिस्ट), भारत दर्शन स्पेशल, भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट, वाइब्रेंट गुजरात, रॉयल मध्य प्रदेश, ग्लोरियस गोवा, नेचर्स ब्यूटी इन केरला टूर, वृंदावन गार्डन के साथ नीलगिरी हिल्स, केवाडिया टूर, क्लासिकल खजुराहो का पैकेज लेकर आईआरसीटीसी बाजार में हाजिर है.

विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

इसमें एक दिन का भी टूर पैकेज है. इसके अलावा दो रातें और तीन दिन से लेकर 13 रातें और 14 दिन का भी टूर पैकेज है. सबसे कम कीमत का टूर पैकेज 2845 रुपये का है. इसके बाद स्थान, दिन और सुविधाओं के अनुसार कीमत बढ़ती जाती है. अधिकतम कीमत का टूर पैकेज 46050 रुपये का है.

Next Article

Exit mobile version