International Yoga Day: सियाचिन से समंदर तक गूंजा योग मंत्र, सशस्त्र बलों ने कुछ इस तरह मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day: शनिवार को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात देश के वीर जवानों ने उत्साह के साथ इस दिन को मनाया. इस खास मौके पर जवानों के उत्साह को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों के साथ योग किया. वहीं रक्षा मंत्री इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे और पूरे उत्साह से सभी के साथ मिलकर योग किया.

By Neha Kumari | June 21, 2025 2:28 PM

International Yoga Day: 21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार इस दिन का थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखा गया है. इस मौके पर देशभर में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. चाहे वो सियाचिन की बर्फीली चोटियों हों या समंदर में तैनात नौसेना के जहाज, हर जगह भारतीय सशस्त्र बलों ने एकजुट होकर योग किया.

जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ योगा करते दिखे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इस खास दिन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे. रक्षा मंत्री ने कहा, “ऐसा समय था जब योग को केवल संत-साधुओं के लिए एक चीज माना जाता था, लेकिन आज पूरी दुनिया योग कर रही है. यह भारत की बढ़ती पहचान और ताकत को दिखाता है. आगे वह कहते हैं कि आज लोग न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लेकर एफिल टावर तक चटाइयों पर सूर्य नमस्कार कर रहे हैं. क्या यह चमत्कार नहीं है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम में जवानों के साथ योग किया

विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एक खास योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नौसेना के जहाजों और आर.के. बीच पर जवानों ने अपने परिवार के लोगों के साथ योग किया. बताया जा रहा है कि 11,000 से अधिक नौसेना के जवान इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

दिल्ली में आयोजित योग कार्यक्रम में 25 देशों के सैन्य प्रतिनिधि शामिल हुए

योग दिवस के इस मौके पर आज दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि ने जवानों, स्कूली बच्चों और 25 देशों के सैन्य प्रतिनिधियों के साथ योग किया. इसमें करीब 3,400 लोग शामिल हुए. यह आयोजन दिखाता है कि कैसे भारतीय सेना योग को न सिर्फ फिटनेस के लिए बल्कि मानसिक शांति और आत्मबल के लिए भी अपनाती है.

विदेशों में भी योग का जादू छाया

इसके साथ ही जवानों ने पैंगोंग झील, अरुणाचल के किबिथु, कच्छ का रण और पोर्ट ब्लेयर जैसे इलाकों में योग किया. इन इलाकों में मौसम और हालात कठिन होते हैं, लेकिन इसके बावजूद जवानों ने पूरे उत्साह से इन इलाकों में योग किया. इसके अलावा मंगोलिया और फ्रांस में भारतीय सैनिक ने अंतरराष्ट्रीय सैनिकों के साथ मिलकर योग किया. यह भारत की संस्कृति और योग की ताकत को दुनिया को दिखाता है.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: पूर्वोतर में बारिश का कहर, इन राज्यों में होगी तेज बारिश