Internal Security: आतंकवाद से निपटने में एनएसजी की रही है अहम भूमिका
मानेसर में एनएसजी के स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर(एसओटीसी) परिसर का मंगलवार को भूमिपूजन किया गया. लगभग 141 करोड़ रुपए की लागत से 8 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस सेंटर में आतंकवाद का सामना करने वाले स्पेशल कमांडों के लिए अत्याधुनिक ट्रेनिंग सुविधा होगी.
Internal Security: पिछले चार दशकों से आतंकवाद के खिलाफ एक कठिन लड़ाई लड़ने में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की अहम भूमिका रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में एनएसजी हब बनाने का काम किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल और प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सके. देश के लोगों को एनएसजी पर भरोसा है कि वे सुरक्षा करने में सक्षम हैं. सर्वत्र, सर्वोत्तम, सुरक्षा इन तीन सिद्धांतों के साथ और समर्पण, साहस और राष्ट्रभक्ति को अपनी पहचान बनाकर एनएसजी ने चार दशकों तक इस देश में संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ एक कठिन लड़ाई लड़ी है.
मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 41वें स्थापना दिवस गुड़गांव के मानेसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार अयोध्या में ‘ब्लैक कैट’ कमांडो बल एनएसजी का केंद्र स्थापित करने जा रही है. एनएसजी की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी और इसके ‘ब्लैक कैट’ कमांडो उच्च जोखिम वाले अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) की सुरक्षा के अलावा विशिष्ट आतंकवाद रोधी और अपहरण रोधी अभियानों का जिम्मा संभालते हैं. मौजूदा समय में एनएसजी के मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और गांधीनगर में केंद्र हैं.
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरा करने में अहम योगदान
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर एनएसजी परिसर का भूमिपूजन किया. लगभग 141 करोड़ रुपए की लागत से 8 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस सेंटर में आतंकवाद का सामना करने वाले स्पेशल कमांडों के लिए अत्याधुनिक ट्रेनिंग सुविधा होगी. इस स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर में न सिर्फ एनएसजी बल्कि देशभर के पुलिस बलों में स्थापित आतंकवाद रोधी दस्तों को अत्याधुनिक तकनीक के साथ प्रशिक्षित कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, एनएसजी के महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
सुरक्षित हाथों में है हमारी सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश के हर नागरिक को भरोसा है कि हमारी सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सुरक्षित हाथों में है. एनएसजी के जवानों ने आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता, साहस और सटीक रणनीति के साथ लड़ाई लड़ने का काम किया है और यह देश की सुरक्षा इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. भारत जैसे विशाल देश में केंद्र सरकार अकेले आतंकवाद का सामना नहीं कर सकती है. ऐसे में देश की सभी राज्य सरकारें, राज्य पुलिस बलों के विशेष दस्ते, एनएसजी और सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल मिलकर ही देश को सुरक्षित कर सकते हैं. स्पेशल ऑपरेशन ट्रेनिंग सेंटर आने वाले दिनों में आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती देगी.
एनएसजी के काम में होगा बड़ा बदलाव
गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन अश्वमेध, ऑपरेशन वज्र शक्ति, ऑपरेशन धांगू जैसे अभियानों से अक्षरधाम हमले और मुंबई आतंकी हमले से बहादुरी और क्षमता के साथ राष्ट्र को सुरक्षित करने का काम एनएसजी ने किया है. आने वाले दिनों में मोदी सरकार एनएसजी के काम में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. इस नीति के कारण वर्ष 2019 के बाद से देश को आतंकी खतरों से बचाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.
| ReplyForwardShare in chatNew |
