कहीं पुलिस टीम पर हमला तो कहीं डॉक्टरों पर थूक रहे लोग, कोरोना से लड़ाई में यह कैसी गंभीरता !

इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में क्षेत्र के लोग जांच करने की गयी टीम पर पत्थरों से हमला बोल रहे हैं. हालांकि इस पत्थराव में किसी बड़ी अनहोनी की खबर सामने नहीं आयी है.

By AvinishKumar Mishra | April 2, 2020 9:13 AM

नयी दिल्ली : कोरोना से लड़ने वालों में सबसे आगे डॉक्टर और पुलिस की टीम है. पीएम नरेंद्र मोदी कई बार अपने संबोधन में इन लोगों की तारीफ कर चुके हैं. कई बार लोगों से इन्हें सम्मान देने की अपील कर चुके हैं, लेकिन हाल की कुछ घटनाओं ने कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में लोगों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में क्षेत्र के लोग जांच करने की गयी टीम पर पत्थरों से हमला बोल रहे हैं. हालांकि इस पत्थराव में किसी बड़ी अनहोनी की खबर सामने नहीं आयी है.

इंदौर पुलिस ने बताया कि एक महिला के बारे में हमें पता चला कि वे कोरोना संदिग्ध हैं, जिसके बाद एक टीम चेकअप करने गई. इसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हालांकि बाद में उस इलाके में और भी ज्यादा अतिरिक्त बल भेजा गया.

बिना जानकारी दिए ले जा रही थी पुलिस– वहीं रहवासियों ने पुलिस पर बिना जानकारी दिये लोगों को ले जाने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा क्षेत्र के किसी को भी ले जाने से पहले उसकी जानकारी हमें देना चाहिए, जो कि पुलिस नहीं देती है. इसलिए पुलिस का विरोध किया गया.

लॉकडाउन, कर्फ्यू का पालन नहीं– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपी में धारा 144 लगी है. इसके बावजूद इंदौर में 100 से अधिक लोग सड़कों पर उतर कर स्वास्थ विभाग के अमला पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि जिले के टाटपट्टी बाखल इलाके में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार महिला को लेने पहुंचे थे. तभी वहीं मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पथराव कर दिया. पथराव के बाद स्वास्थ्य विभाग के टीम को वहां से भागना पड़ा, जिसके बाद हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला.

तबलीगी जमात के लोगों ने रेस्क्यू करने वालों पर थूका– तबलीगी जमात में रेस्क्यू करने गये डॉक्टरो पर थूका गया. यही नहीं पुलिस वालों को गालियां दी गयी और वर्दी उतरवाने की धमकी भी. रेलवे के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में रेलवे के पृथक केंद्रों में रखे गये, तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े करीब 160 लोगों ने उनकी जांच कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ‘दुर्व्यवहार किया और यहां तक कि उनपर थूका भी.

मधुबनी में हमला– बिहार के मधुबनी जिले केअंधराठाड़ी में मेंं कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी लेने गयी पुलिस के टीम पर मस्जिद के अंदर से हमला बोल दिया गया, जिसके बाद पुलिस की टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version