भारतीय सीमा पर दिखा चीन का ड्रोन, सेना ने मार गिराया

सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर चीन में बने एक निगरानी ड्रोन को शनिवार को मार गिराया है.

By Agency | October 24, 2020 10:34 PM

सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर चीन में बने एक निगरानी ड्रोन को शनिवार को मार गिराया है. यह ड्रोन भारतीय सीमा पर घुस आया था. अधिकारियों ने बताया कि सतर्क जवानों ने कैमरों से लैस डीजेआई मैविक 2 प्रो ड्रोन को केरन सेक्टर में हवा में मंडराते हुए देखा और बाद में इसे मार गिराया गया.

उन्होंने बताया कि ड्रोन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है. पिछले कुछ महीनों के दौरान हथियार और मादक पदार्थ की तस्करी के लिए पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले जून में, बीएसएफ के कर्मियों ने ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की कोशिश को नाकाम कर दिया था.

Also Read: आईआईटी में प्रवेश पाने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी ‘रोल मॉडल’ : केजरीवाल

उन्होंने कठुआ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार से लैस हैक्सा-कोप्टर को मार गिराया था . इसमें अमेरिका में बनी एम4 अर्द्ध स्वचालित ऑटोमेटिक कारबाइन और सात चीनी ग्रेनेड भी थे.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version