profilePicture

भारत में पहली बार प्रयागराज-विंध्याचल के बीच ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन लिंक’ का सफल परीक्षण

भारत में पहली बार डीआरडीओ और आईआईटी-दिल्ली के वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम के द्वारा यूपी में प्रयागराज और विंध्याचल के बीच 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी के बीच क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन लिंक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया. DRDO ने इस बारे में जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 7:38 PM
an image

National News: भारत में पहली बार ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन लिंक’ (Quantum Key Distribution technology) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. डीआरडीओ और आईआईटी-दिल्ली के वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम के द्वारा यूपी में प्रयागराज और विंध्याचल के बीच 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी के बीच क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन लिंक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इस बारे में जानकारी दी है.

स्वदेशी तकनीक का किया गया प्रदर्शन

यह तकनीकी सफलता एक वाणिज्यिक-ग्रेड पर हासिल की गई थी, जो ऑप्टिकल फाइबर क्षेत्र में पहले से ही उपलब्ध है. इस सफलता से देश ने बूटस्ट्रैपिंग के लिए सुरक्षित कुंजी हस्तांतरण की स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन किया गया. यह भी बताया गया कि प्रदर्शन के दौरान मापदंडों को मापा गया है और रिपोर्ट किए गए अंतरराष्ट्रीय मानकों के भीतर 10 किलोहर्ट्ज तक की प्रमुख दरों पर दोहराव से पाया गया है.

A joint team of DRDO & IIT-Delhi scientists for the first time in the country, successfully demonstrated Quantum Key Distribution link between Prayagraj and Vindhyachal, UP, a distance of more than 100 kms: DRDO pic.twitter.com/fS3rEK2gs1

— ANI (@ANI) February 23, 2022


पहले किया गया था ट्रायल

इससे पहले दिसंबर 2020 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से विकसित की गई ‘क्वांटम की डिस्ट्रिब्यूशन टेक्नोलॉजी’ (Quantum Key Distribution technology) को हैदराबाद में डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं के बीच सफल ट्रायल किया गया था. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षित समचार दर्शाने के लिए ये ट्रायल डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं, डीआरडीएल और आरसीआई के बीच किए गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस क्यूकेडी कम्युनिकेशन के सफल प्रदर्शन के लिए डीआरडीओ को बधाई दी थी.

संबंधित खबर

क्या आपका नाम वोटर लिस्ट से कटा? ऐसे करें चेक, SC के आदेश के बाद ECI ने जारी की 65 लाख वोटरों की सूची

Viral Video : शेरनियों के बीच फंसा शख्स, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

Viral Video : जब गैंडा ने दौड़ा दिया, सूख गया कलेजा, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Aaj Ka Mausam : लो प्रेशर एरिया की वजह से होगी भारी बारिश, आया मौसम विभाग का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version