Numerology: इन तारीखों में जन्मीं लड़कियां बनती हैं सुंदरता और किस्मत की रानी, पिता और पति के घर में कभी नहीं होती धन-दौलत की कमी
Numerology: अंक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार कुछ ऐसी जन्म तिथियां होती हैं जिनमें जन्मी लड़कियां सुंदरता की मूरत मानी जाती हैं. किस्मत इन पर खास रूप से मेहरबान रहती है और धन-दौलत के मामले में भी ये काफी समृद्ध होती हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही तारीखों और इस खास मूलांक के बारे में बता रहे हैं.
Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तारीखों में जन्मीं लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुंदरता की मूरत माना जाता है. अंक शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इन तारीखों या फिर इस मूलांक की जो लड़कियां होती है उन्हें जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होती है और साथ ही ये जीवन में तरक्की की हर सीढ़ी काफी आसानी से चढ़ पाती है. जानकार बताते हैं कि इस मूलांक की जो लड़कियां होती है वे शादी के बाद अपने पति की किस्मत को भी पूरी तरह से चमका देती है. तो चलिए इन तारीखों या फिर इस मूलांक में जन्मीं लड़कियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
किस मूलांक की लड़कियां होती हैं सुंदरता की मूरत
आज हम जिन लड़कियों के बारे में बात कर रहे हैं उनका मूलांक 6 है. अगर आप एक लड़की हैं और आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारिख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 है. शुक्र को इस मूलांक का ग्रह स्वामी माना जाता है और इसके साथ मां लक्ष्मी के साथ भी इनका खास रिश्ता होता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें शुक्र को हमेशा से ही धन-दौलत, सुंदरता और समृद्धि का फैक्टर माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना
पति की किस्मत बदलने की रखती हैं ताकत
मूलांक 6 की जो लड़कियां होती हैं वे काफी ज्यादा खुशकिस्मत मानी जाती हैं. जबतक इनकी शादी नहीं होती है तबतक वे अपने पिता और परिवार के लिए किस्मत के दरवाजे खोलती है, और जब इनकी शादी हो जाती है तो इसके बाद अपने पति और ससुराल की किस्मत बदल देती है. ये लड़कियां शादी के बाद जिस घर भी जाती है उस घर में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होने देती है.
सुंदरता की मूरत होती हैं ये लड़कियां
मूलांक 6 की लड़कियों पर शुक्र का काफी गहरा प्रभाव होता है जिस वजह से ये दिखने में काफी खूबसूरत होती है. ये लड़कियां सिर्फ शक्ल से खूबसूरत नहीं होती हैं बल्कि नीयत के मामले में भी ये काफी खूबसूरत होती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: अरबों की संपत्ति के मालिक बनते हैं इस मूलांक के लोग, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
