Rajasthan Weather: अगले 48 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, छा सकते हैं बादल, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी पूरे रफ्तार में है. कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि कुछ स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के भी एक्टिव होने की संभावना है.
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. हालांकि यह ताकतवर वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं है. इसके कारण राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में फिलहाल शुष्क मौसम है, आगामी दिनों में भी मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में आ सकती है गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सर्दी अपनी रफ्तार में है. कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान दहाई अंक के नीचे बना हुआ है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक कुछ जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
एक्टिव होने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ
आईएमडी के मुताबिक अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट हो सकती है. राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस बीच 12 दिसंबर से एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. जिसके प्रभाव से आंशिक बादल छा सकते हैं और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कई इलाकों में न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे
भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जो सामान्य है जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान आठ से 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है.(इनपुट- भाषा)
