स्पूतनिक लाइट के तीसरे चरण के परीक्षण को इंडिया ड्रग रेगुलेटरी बॉडी ने नहीं दी अनुमति

भारतीय दवा नियामक संस्था (Indian drug regulatory body) ने डॉ रेड्डीज को भारत में स्पूतनिक लाइट के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 10:14 PM

भारतीय दवा नियामक संस्था (Indian drug regulatory body) ने डॉ रेड्डीज को भारत में स्पूतनिक लाइट के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आयी है.

गौरतलब है कि स्पूतनिक वी वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी गयी है और इसका डोज देश में दिया जाना शुरू भी हो गया है. लेकिन स्पूतनिक लाइट जोकि एक सिंगल डोज वैक्सीन है उसे देश में तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल की अनुमति नहीं मिेली है.

हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी डॉ रेड्डीज ने एक बयान में कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने उसे रूस में हुए स्पतूनिक वी के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण से संबंधित दस्तावेज सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी के पास जमा करने को कहा है ताकि उसे स्पूतनिक लाइट के मार्केटिंग का अधिकार भी दिया जा सके.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version