भारतीय सीमा पर बुरी नजर रखना होगा मुश्किल, गश्ती दल में शामिल हुआ तटरक्षक जहाज ‘वज्र’, ये है खासियत

भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वज्र' (Coast Guard ship Vajra) को बुधवार को यहां औपचारिक रूप से बेड़े में शामिल कर लिया गया. छठे अपतटीय गश्ती पोत को तटीय सुरक्षा मजबूत करने के लिए बेड़े में शामिल किया गया है. इस मौके पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में एक ‘पट्टिका' और जहाज के नाम वाले बोर्ड ‘वज्र' का औपचारिक अनावरण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2021 1:09 PM

भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वज्र’ को बुधवार को यहां औपचारिक रूप से बेड़े में शामिल कर लिया गया. छठे अपतटीय गश्ती पोत को तटीय सुरक्षा मजबूत करने के लिए बेड़े में शामिल किया गया है. इस मौके पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में एक ‘पट्टिका’ और जहाज के नाम वाले बोर्ड ‘वज्र’ का औपचारिक अनावरण किया.

जहाज का निर्माण देश में ही किया गया है और इसे लार्सन एंड टुर्बो शिप बिल्डिंग लिमिटेड ने बनाया है. सात अपतटीय गश्ती जहाज की श्रृंखला में छठा जहाज वज्र आधुनिक नौवहन और संचार प्रणाली से लैस है. जहाज में मुख्य अस्त्र के तौर पर 30मिलीमीटर की तोप है और उसकी लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए उसमें दो एफसीएस नियंत्रित 12.7 एमएम की एसआरसीजी (स्थिर रिमोट नियंत्रित तोप) लगी है.

Also Read: 7th Pay Commission latest news today : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया फेस्टिवल एडवांस ऑफर, जल्दी करें आवेदन मिलेगा फायदा
क्या है वज्र की खासियत

इस जहाज को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें दो इंजन वाला, रात में उड़ान भरने में सक्षम एक हेलीकॉप्टर खड़ा हो सकता है . साथ ही चार उच्च गति वाली नौकाएं है जो खोज एवं बचाव कार्यों, कानून प्रवर्तन तथा समुद्री गश्त में मदद कर सकेंगी. उप महानिरीक्षक एलेक्स थॉमस जहाज के कमांडिंग अधिकारी हैं.

इस जहाज में 14 अधिकारी और 88 कर्मी होंगे. जहाज तटरक्षक बल के पूर्वी क्षेत्र के संचालनात्मक नियंत्रण के तहत तूतीकोरिन में तैनात रहेगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह समारोह सरकार द्वारा तय मानक संचालन प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करते हुए आयोजित किया गया.

Also Read: Maharashtra crisis LIVE : सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह के ट्रांसफर और आरोपों को गंभीर मसला माना, लेकिन कहा आप पहले हाईकोर्ट जायें

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version