‘क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है ?’, राहुल गांधी का मोदी सरकार से सवाल

india china border standoff: चीन और भारत के बीच लद्दाख (ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (lac) पर जारी गतिरोध को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर हो गये हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने रक्षा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय सीमा पर कब्जा कर लिया है...क्या मेरे इस सवाल का रक्षा मंत्री जवाब दे सकते हैं....

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2020 10:09 AM

चीन और भारत के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी गतिरोध को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर हो गये हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने रक्षा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय सीमा पर कब्जा कर लिया है…क्या मेरे इस सवाल का रक्षा मंत्री जवाब दे सकते हैं….

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि रक्षा मंत्री का हाथ पर कमेंट करना खत्म हो जाए, तो वह इस सवाल का जवाब दे सकते हैं – क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है?’

आपको बता दें कि इससे पहले मौजूदा समय में देश की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिलने से जुड़े गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर सोमवार को राहुल गांधी ने उन पर शायराना अंदाज में निशाना साधा. गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए ट्वीट किया कि सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त, लेकिन दिल के ख़ुश रखने को ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है….

दरअसल, शाह ने बिहार में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से रविवार को की गई सभा में कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है. अमेरिका और इस्राइल के बाद पूरी दुनिया इससे सहमत है कि यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो वह भारत है. गौर हो कि राहुल गांधी भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध को लेकर पिछले कुछ हफ्ते में सरकार से सवाल कर चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने सवाल किया था कि क्या सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई भी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ है.

Also Read: Weather Forecast, Monsoon 2020: अभी यहां पहुंचा है मानसून, जानें बिहार-झारखंड में कब से होगी झमाझम बारिश
चीन के साथ गतिरोध पर सरकार स्थिति स्पष्ट करे

कांग्रेस ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की सेना के साथ चल रहे गतिरोध को लेकर सोमवार को सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रक्षा विशेषज्ञ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि मीडिया का मुंह बंद है और सहमा हुआ है. लगता है कि सच्चाई नजर नहीं आ रही. लेकिन सच्चाई हर भारतीय सैन्य अधिकारी और सैनिक के लहू में दौड़ती है. वे जानते हैं कि लद्दाख में क्या हो रहा है.

हम स्पष्टता चाहते हैं…

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा कि हम जिम्मेदार राजनीतिक दल हैं…हम स्पष्टता चाहते हैं… उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने हमें इन मुद्दों पर विश्वास में लिया कि चीन कितने किलोमीटर अंदर आया है, नेपाल कितने किलोमीटर की मांग कर रहा है?

Next Article

Exit mobile version