75वें स्वतंत्रता दिवस की खास बातें, झंडा फहराने, पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का समय और खास आकर्षण

Independence Day Celebration 2021: हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश को अलर्ट पर रखा गया है. देश के बाहर जितने भी दूतावास हैं, उसके भवन को तिरंगा के रंग से रंग दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 7:50 PM

Independence Day Celebration 2021: रविवार (15 अगस्त) को देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत के दिन कई खास कार्यक्रम होंगे. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवीं बार लाल किला पर झंडा फहरायेंगे. देश को संबोधित करेंगे. इस दिन को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारी लाल किला पर की गयी है.

हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश को अलर्ट पर रखा गया है. देश के बाहर जितने भी दूतावास हैं, उसके भवन को तिरंगा के रंग से रंग दिया गया है. आइए, आपको बताते हैं कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर क्या खास आयोजन होने वाले हैं. कार्यक्रम का ब्योरा इस प्रकार है-

कार्यक्रम

  • सुबह 7:05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे

  • 7:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट से लाल किला के लिए रवाना हो जायेंगे

  • 7:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला की प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहरायेंगे

  • प्रधानमंत्री के झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन (भाषण) शुरू होगा.

Also Read: 75th Independence Day: आजादी के जश्न से पहले छावनी में तब्दील हुई दिल्ली

आजादी का अमृत महोत्सव

आजादी के अमृत महोत्सव में टोक्यो ओलिंपिक 2020 में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा समेत उन तमाम खिलाड़ियों को बुलाया गया है, जिन्होंने पदक जीता है. कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं के बैठने की जिस ब्लॉक में व्यवस्था की गयी है, उसमें वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जायेगी.

एक हेलीकॉप्टर के कैप्टन विंग कमांडर बदलेव सिंह बिष्ट और दूसरे के विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा होंगे. 75 सप्ताह व्यापी आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में मार्च, 2021 में हुई थी और यह 15 अगस्त 2023 तक चलेगा.

प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इस टीम में सेना, नौसेना और वायुसेना के अलावा दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल होंगे. गार्ड ऑफ ऑनर की कमान पीयूष गौर संभालेंगे. गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी लाल किला जायेंगे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत उनकी अगवानी करेंगे.

Also Read: Independence Day 2021: इस साल देश मनाएगा अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लाल किला के प्राचीर के मंच तक ले जायेंगे. पीएम के भाषण के बाद नेशनल कैडेट कोड (एनसीसी) के कैडेट्स राष्ट्रगान गायेंगे. इसमें अलग-अलग स्कूलों के करीब 500 कैडेट्स शामिल होंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version