Independence Day 2025: गगनयान, अंतरिक्ष में अपना स्टेशन… पीएम मोदी ने बताया अंतरिक्ष में भविष्य का प्लान

Independence Day 2025: शुक्रवार (15 अगस्त) को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनेगा. उन्होंने कहा कि भारत गगनयान भेजेगा और अपना अंतरिक्ष स्टेशन भी स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन का पहला मॉड्यूल 2028 में और पूर्ण रूपेण भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन 2035 तक शुरू करने की योजना है.

By Pritish Sahay | August 15, 2025 8:13 PM

Independence Day 2025: आने वाला वक्त भारत का होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है. भारत अपने स्वदेशी मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की तैयारी में जुटा है. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा “देश को हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र पर गर्व है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन से वापस आ गए हैं. आने वाले दिनों में वह भारत लौट आएंगे.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है और गगनयान के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है. गगनयान भारत का पहला स्वदेशी मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस पर काम कर रहा है और इसे 2027 में प्रक्षेपित किया जा सकता है.

अंतरिक्ष में बनाएंगे खुद का स्पेस स्टेशन- पीएम मोदी

लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन का पहला मॉड्यूल 2028 में और पूर्ण रूपेण भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन 2035 तक शुरू करने की योजना है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में लाए गए सुधारों ने 300 से अधिक स्टार्ट-अप को सक्षम बनाया है जो अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा “हजारों युवा इस पर काम कर रहे हैं. यह हमारे युवाओं की शक्ति है… यह हमारे युवाओं में हमारा विश्वास है.”

शुभांशु शुक्ला ISS की कर चुके हैं यात्रा

शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे. वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने कई प्रयोग भी किए.