Delhi on Alert : जमीन से आसमान तक सुरक्षा एजेंसी की पैनी नजर, दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात

Delhi on Alert : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर मुगलकालीन स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 9:29 AM

स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को टाइट कर दिया गया है. इस बीच राजधानी यानी दिल्‍ली की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. पूरी दिल्‍ली में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गये हैं. लाल किले की सुरक्षा में अभी से सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान जमीन से लेकर आसमान तक लालकिले की सुरक्षा में लगाये गये हैं. आतंकी हमले का भी इनपुट है जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस सभी सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में लगातार है. एजेंसियों के इनपुट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतेजाम किये गये हैं.

स्‍वतंत्रता दिवस के पूर्व से ही दिल्ली के आसमान में उड़ने वाले पतंग व गुब्बारे पर विशेष नजर रखने का काम किया जा रहा है. पतंगबाजों को रोकने के लिए 400 जवान अलग से तैनात किये गये हैं. लालकिले के आसपास स्थित ऊंची इमारतों को पुलिस अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. उन पर दिल्ली पुलिस के कमांडो व शूटर तैनात कर दिया जाएगा. इन बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा. इनपुट के बाद दिल्ली में स्थित रोहिंग्याओं की कॉलोनियों पर खास नजर रखने का काम किया जा रहा है.

10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर मुगलकालीन स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. हर साल की तरह शहर की पुलिस ने कहा कि उसने स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है, जो “फुलप्रूफ’ होगी. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, लाल किले और आयोजन स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को विभिन्न भूमिकाओं में तैनात किया जाएगा. हमने दिन के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की है.

400 से ज्यादा पतंगबाज तैनात

दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस वर्ष उप-पारंपरिक हवाई वस्तुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और खुफिया एवं केंद्रीय एजेंसियों के साथ ही अंतरराज्यीय स्तर पर भी समन्वय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की मौजूदगी का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर जांच कर रहे हैं. कर्मचारियों को योजना के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा, प्रशिक्षण और तैनाती के बारे में जानकारी दी जा रही है. पाठक ने कहा कि गुब्बारे और पतंग उड़ाने से रोकने के लिए लाल किले और इसके आसपास के इलाकों में 400 से ज्यादा पतंगबाज़ों को तैनात किया गया है. हम निवास कल्याण संघों और बाजार कल्याण संघों के माध्यम से भी जागरूकता फैला रहे हैं. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि 15 अगस्त को स्मारक के आसपास पतंग, गुब्बारे या किसी भी तरह की उड़ने वाली वस्तु न दिखे, इसके लिए जारी परामर्श का पालन करें.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version