नौसेना की ताकत बढ़ायेगा IAC Vikrant, स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर का चौथा ट्रायल पूरा

इंडिजिनेस एयरक्राफ्ट कैरियर (IAC) विक्रांत 15 अगस्त के पूरी तरह से तैयार होकर भारतीय नेवी के जंगी बेड़े में शामिल हो जायेगा. स्वतंत्रता दिवस पर देश का सबसे ताकतवर जंगी जहाज IAC Vikrant भारतीय नौसेना में शामिल हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 8:49 PM

IAC Vikrant Trials: नौसेना के मजबूत करने के लिए IAC Vikrant तैयार है. देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ने चौथे और आखिरी चरण का समुद्री ट्रायल पूरा कर लिया है. ट्रायल पूरा करने के बाद IAC Vikrant कोच्चि बंदरगाह पर लौट आया. भारतीय नौसेना ने चौथे चरण के ट्रायल की तस्वीरें जारी की है, जिसमें दिख रहा है कि विक्रांत के डेक पर मिग-29-के फाइटर जेट, एएलएच और कामोव हेलीकॉप्टर खड़े हैं.

अगस्त में होगी IAC Vikrant की कमिशनिंग सेरेमनी

अगस्त में देश आजादी का अमृत महोत्सव मनायेगा और उसी दौरान नौसेना में IAC Vikrant की कमिशनिंग सेरेमनी होगी. भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ‘आईएनएस विक्रांत’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हो जायेगा. नौसेना के इस विमानवाहक पोत के समंदर में उतरने के बाद भारत की नौसैन्य शक्ति में इजाफा होगा.

Also Read: INS Vikrant Funds Scam: संजय राउत का किरीट सोमैया और उनके बेटे पर बड़ा हमला, बोले- दोनों ठग कहां हैं?
15 अगस्त को नेवीके जंगी बेड़े में शामिल होगा विक्रांत

भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे ने कहा है कि इंडिजिनेस एयरक्राफ्ट कैरियर (IAC) विक्रांत 15 अगस्त के पूरी तरह से तैयार होकर भारतीय नेवी के जंगी बेड़े में शामिल हो जायेगा. स्वतंत्रता दिवस पर देश का सबसे ताकतवर जंगी जहाज IAC Vikrant भारतीय नौसेना में शामिल हो जायेगा. नौसेना में शामिल होने के बाद इसका नाम बदल जायेगा और यह INS (इंडियन नेवल शिप) विक्रांत (Vikrant) के नाम से जाना जायेगा.

IAC Vikrant की खूबियां

  • समुद्र में एयरक्राफ्ट कैरियर फ्लोटिंग एयरफील्ड का काम करता है.

  • युद्धपोत पर तैनात फाइटर जेट्स और हेलीकॉप्टर कई सौ मील दूर तक समंदर की निगरानी और सुरक्षा करते हैं.

  • दुश्मन का कोई युद्धपोत और पनडुब्बी उसके आसपास फटकने की हिम्मत नहीं करती.

  • विक्रांत की टॉप स्पीड 28 नॉट्स है. यह एक बार में 7500 नॉटिकल मील की दूरी तय कर सकता है.

  • विक्रांत पर तैनात फाइटर जेट्स 1000-2000 मील की दूरी तय कर सकते हैं.

  • करीब 262 मीटर लंबा है विक्रांत. विक्रांत की चौड़ाई करीब 62 मीटर और ऊंचाई 50 मीटर है.

  • भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर करीब 30 फाइटर जेट्स और हेलीकॉप्टर तैनात होंगे.

  • विक्रांत पर जो 30 एयरक्राफ्ट्स तैनात होंगे, उसमें 20 लड़ाकू विमान होंगे और 10 हेलीकॉप्टर.

Next Article

Exit mobile version