Goa Nightclub Fire : चल रही थी डीजे पार्टी, गोवा घूमने आए निखनेश ने बताया क्या देखा उसने

Goa Nightclub Fire : गोवा के सीएम सावंत ने बताया कि मारे गए अधिकतर लोग क्लब की रसोई में काम करते थे. मृतकों में तीन महिलाएं और तीन से चार पर्यटक भी शामिल हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि 23 लोगों में से तीन की मौत जलने जबकि अन्य की मौत दम घुटने से हुई.

By Amitabh Kumar | December 7, 2025 9:29 AM

Goa Nightclub Fire : बर्च बाय रोमियो लेन नामक नाइट क्लब में शनिवार आधी रात के बाद आग लग गई. यह नाइट क्लब राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा में स्थित है. दिल्ली से गोवा घूमने आए निखनेश ने बताया कि उनकी फ्लाइट रात 10:30 बजे उतरी और वे करीब 12 बजे हॉस्टल पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि दूर से धुएं के बड़े गुबार उठ रहे हैं. इसके बाद वे यह देखने आए कि क्या हुआ है? उन्होंने कहा कि वे उसी नाइट क्लब में पार्टी करने का प्लान बना रहे थे, लेकिन बाद में पता चला कि वहां भीषण आग लग गई है, इसलिए वे नहीं गए. निखनेश ने बताया कि शायद वहां डीजे पार्टी थी, लेकिन उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो जाने की घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है. घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें : Goa Nightclub Fire : हुआ जोरदार धमाका, जानें नाइट क्लब में कैसे लगी आग, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की. राज्य सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि गोवा के अरपोरा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

सिलेंडर विस्फोट के कारण आग भड़की

उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने के बाद लगी आग में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बारे में एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाका सुना और बाद में पता चला कि सिलेंडर विस्फोट के कारण आग भड़की थी.