नागालैंड में भारी बहुमत से जीतेगा BJP-NDPP गठबंधन! आज पीएम मोदी की रैली

नागालैंड में भाजपा-NDPP गठबंधन भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाला है! ये दावा है असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का.

By Abhishek Anand | February 24, 2023 7:34 AM

नागालैंड में BJP-NDPP गठबंधन भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाला है! ये दावा है असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का. उन्होंने कहा कि, ”चुनावी राज्य में भाजपा के महत्वपूर्ण नेताओं का दौरा नगालैंड के भविष्य और एनडीपीपी के साथ उसके संबंधों को लेकर पार्टी की चिंता को दर्शाता है. BJP-NDPP गठबंधन भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाला है और यहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं. यहां कोई विपक्ष नहीं है. गोल पोस्ट पर कोई गोलकीपर नहीं है, सिर्फ गोल करते रहो. हम लोग आराम से जीतेंगे”.

पीएम मोदी चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

आपको बताएं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को होने वाले नगालैंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए शुक्रवार को चुमौकेदिमा जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी भाजपा-नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की एक रैली को संबोधित करेंगे. इस चुनाव में भाजपा और एनडीपीपी केवल दो पार्टियां हैं जिन्होंने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है.

भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन ने सभी 60 सीटों पर दिया उम्मीदवार

इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले एक सप्ताह में नगालैंड में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया है. भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

Next Article

Exit mobile version