Captain Varun Singh Died: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी हार गये जिंदगी की जंग, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

Captain Varun Singh Died: हैलिकॉप्टर क्रैश में गंभीर रुप से घायर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है. हादसे के बाद उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई. बेहतर इलाज के लिए चेन्नै से बेंगलुरु भी शिफ्ट किया गया था. लेकिन तमाम प्रयास विफल हो गये. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ले ली.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2021 2:31 PM

Captain Varun Singh Died: 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में इंडियन एयर फोर्स के घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन (Captain Varun Singh Died) हो गया है. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले ऐसे सदस्य थे, जो हादसे के बाद जीवित मिले थे. हादसे में गंभीर रुप से घायर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बचेना के पूरी कोशिश की गई थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नै से बेंगलुरु भी शिफ्ट किया गया था. लेकिन उन्हें बचाने के तमाम प्रयास विफल हो गये. बुधवार यानी आज उन्होंने दम तोड़ दिया.

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन से पूरा देश स्तब्ध: पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त जताई है. उन्होंने कहा कि, कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन (Captain Varun Singh Died) के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे.

गौरतलब है कि कि 8 दिसंबर को हैलिकॉप्टर क्रेश में जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौके पर भी मौत हो गयी थी. उस भीषण हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये थे. लेकिन आज उन्होंने भी दम तोड़ (Captain Varun Singh Died) दिया. गौैरतलब है कि भारतीय वायुसेना के एमआइ-17वी5 हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें सैन्य अधिकारी व क्रू मेंबर भी शामिल थे.

कैसे हुआ था हादसा: हादसे वाले दिन हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर एयरबेस से उड़ान भरी थी. जनरल रावत वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज जा रहे थे, जहां उन्हें शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करना था. इसी दौरान कुन्नूर के निकट कातेरी-नंजप्पनचथिराम इलाके में यह हादसा हो गया. जिसमें अब सभी लोगों की मौत हो गयी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version