Heavy Rain Warning: चक्रवात Ditwah का कहर, 30 नवंबर, 1 और 2 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Warning: चक्रवात Ditwah का कहर दिखने लगा है. तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. पुडुचेरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी श्रीलंका के ऊपर चक्रवाती तूफान दितवाह के कारण 29 से 30 नवंबर दौरान  तटीय तमिलनाडु और 30 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

By ArbindKumar Mishra | November 29, 2025 8:56 PM

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार तटीय श्रीलंका और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दितवाह के प्रभाव से 29 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है. 29 नवंबर से दो दिसंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा, 1 दिसंबर को तेलंगाना, 29 नवंबर को केरल और माहे में और 29 और 30 नवंबर के दौरान तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. 30 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा और 1 दिसंबर तक तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

3 दिसंबर तक बिजली और तूफान की बहुत संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में बिजली के साथ तूफान की बहुत संभावना है. 2 दिसंबर के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, 1 दिसंबर को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी बिजली और तूफान की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Ditwah: चक्रवात दितवाह से भारी तबाही की संभावना, तमिलनाडु सहित इन राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट