Heavy Rain Warning: चक्रवात दित्वा से तमिलनाडु में तबाही, अगले 48 घंटे इन राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD अलर्ट
Heavy Rain Warning: श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवात दित्वा ने तमिलनाडु में कहर बरपाया है. पिछले दो दिनों से राज्य में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. चक्रवात की वजह से तीन लोगों को मौत भी हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात की वजह से देश के कई राज्यों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है.
Heavy Rain Warning: चक्रवात दित्वा का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु में देखने को मिला है. तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, कुड्डालोर और रानीपेट सहित कई हिस्सों में सोमवार को चक्रवाती तूफान के कारण लगातार मध्यम बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवाती तूफान दित्वा कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है और अगले 24 घंटे तक इसी रूप में स्थिर रह सकता है. इसके प्रभाव के कारण अगले कुछ घंटों में भी बारिश हो सकती है.
चक्रवात दित्वा गहरे अवदाब में बदला
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर तमिलनाडु–पुडुचेरी तटों के ऊपर स्थित गहरा अवदाब पिछले छह घंटे में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और उसी के आसपास केंद्रित रहा.
4 दिसंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात दित्वा की वजह से तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में 1 और 2 दिसंबर को, 3 दिसंबर को केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है. 1 से 4 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Kal ka Mausam : अभी इस जगह तक पहुंचा है तूफान दित्वा, IMD ने जारी किया अलर्ट
