Kal ka Mausam : लो प्रेशर एरिया की वजह से होगी भारी बारिश, मौसम को लेकर 7 अक्टूबर तक के लिए आया बड़ा अपडेट

Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया डिप्रेशन में बदल सकता है. यह उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए गहरा अवदाब बनेगा. संभावना है कि 3 अक्टूबर की सुबह यह दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर जाएगा. जानें मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | October 2, 2025 1:45 PM

Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 से 7 अक्टूबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर सबसे ज्यादा 6 अक्टूबर को दिखेगा. 3 से 6 अक्टूबर के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. 4 अक्टूबर तक गंगीय पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 3 अक्टूबर को ओडिशा, 3 और 4 अक्टूबर को पश्चिम मध्य प्रदेश, जबकि 3 और 4 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

झारखंड में अगले 3 दिन बारिश की आशंका

IMD के अनुसार, झारखंड में 2 अक्टूबर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है. यह 4 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है. इस दौरान वज्रपात और तेज आंधी की संभावना भी बनी रहेगी.

यूपी के अलावा इन राज्यों में हो सकती है बारिश

3 से 6 अक्टूबर के दौरान पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना है. 6 और 7 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं 5 और 6 अक्टूबर को राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, 5 और 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: 1,2,3,4,5 अक्टूबर तक ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफान की चेतावनी, अलर्ट जारी

बिहार में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 24 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया. वैज्ञानिकों ने 2 से 7 अक्टूबर तक पूर्वी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश और कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठे दो मौसमीय सिस्टम सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश के कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश का कारण बन सकते हैं.

इन राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी

आने वाले 2 दिनों तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा की गति से) चलने की संभावना है. वहीं, अगले 7 दिनों तक बिहार में और अगले 5 दिनों तक पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में 30-40 किमी/घंटा की तेज हवाओं के चलने की संभावना है.