Heavy Rain Alert: 25 से 30 जून तक इन 8 राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मंगलवार को हुई भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. दक्षिण भारत के तटीय राज्य केरल में भी तेज बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 से 30 जून के बीच देश के पश्चिमी, मध्य, पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 25, 2025 9:26 AM

Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मंगलवार को हुई भारी मानसूनी बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. गुजरात के सूरत और वापी जैसे शहरों में जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी के उफान के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए. दक्षिण भारत के तटीय राज्यों जैसे केरल में भी तेज बारिश दर्ज की गई.

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 से 30 जून के बीच देश के पश्चिमी, मध्य, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

बिहार-झारखंड में बारिश की संभावना

बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 28 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 29 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में भी बुधवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दिन में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दक्षिण भारत में हो सकती है भारी बारिश

पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इन क्षेत्रों में तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यकतानुसार घरों में रहने की सलाह दी है.