Heavy Rain Alert: इन राज्यों में अगले 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश में लगातार मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि अगले सात दिनों तक देश के कई हिस्सों में आफत की बारिश होने वाली है. इस दौरान कई इलाकों में तूफानी हवा भी चलने की संभावना है. IMD ने अलर्ट जारी किया है.

By Neha Kumari | May 18, 2025 4:44 PM

Heavy Rain Alert: देश में मौसम ने करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 19 से 24 मई के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम तट के कर्नाटक, कोंकण और गोवा तथा केरल में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा भारत के दक्षिणी हिस्से में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही अगले 5-6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और पर्वतीय पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में गर्जन,चमक और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

उत्तर-पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम

  •  जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 19 से 20 मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में 19से 24 मई के दौरान भारी वर्षा हो सकती है.
  •  पंजाब में 19 मई को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, जबकि पश्चिम राजस्थान में 18 और 19 मई को तेज धूल उठाने वाली हवाएं चल सकती हैं.

पूर्व और मध्य भारत का मौसम 

  • पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 19 से 21 मई के बीच एकल भारी वर्षा की संभावना है, जबकि बिहार में 19 से 22 मई तक बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
  • झारखंड और विदर्भ में 19 मई को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

पश्चिम भारत में मौसम का हाल 

  • कोकण और गोवा में 20 से 23 मई के दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जिसमें 50-60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती हैं.
  • मध्य महाराष्ट्र में 18 मई और 20 से 23 मई के दौरान भारी बारिश की संभावना है.

दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज 

  • केरल और कर्नाटक में 19 से 24 मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिसमें गरज और बिजली के साथ 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
  •  तमिलनाडु में 19-20 मई के बीच एकल भारी बारिश की संभावना है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 20-22 मई के दौरान भारी बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: 7 दिनों तक बहुत भारी बारिश, 10 से ज्यादा राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD का हाई अलर्ट