Delhi: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी के. कविता की याचिका पर सुनवाई, ED के समन के खिलाफ दी गई थी अर्जी

सुप्रीम कोर्ट BRS की वरिष्ठ नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है.

By Abhishek Anand | March 26, 2023 10:24 PM

नयी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट BRS की वरिष्ठ नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका

कविता की याचिका पर न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ सुनवाई करेगी. शीर्ष अदालत ने 15 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में ईडी की ओर से जारी समन को चुनौती देने और गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने के अनुरोध वाली कविता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जता दी थी.

के. कविता से 21 मार्च को 10 घंटे तक हुई थी पूछताछ 

आपको बताएं कि , कविता दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 11 मार्च को ईडी के समक्ष पेश हुई थीं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें 16 मार्च को एक बार फिर पूछताछ के लिए समन जारी किया था. कविता से तीसरी और आखिरी बार 21 मार्च को लगभग 10 घंटे तक इस घोटाले के संबंध में पूछताछ की गई थी. बीआरएस नेता ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है.

Next Article

Exit mobile version