कच्छ की त्रासदी देखी है, कोई राह मुश्किल नहीं, कोरोना की जंग हम जीतेंगे

पीएम मोदी ने कच्छ त्रासदी का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनेगा. पीएम मोदी ने कहा मैंने अपनी आंखों से कच्छ का भूकंप देखा है. हर तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा दिखाई देता था

By Pritish Sahay | May 12, 2020 9:53 PM

कोरोना वायरस के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया. पीएम ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 17 मई के बाद लॉकडाउन जारी तो रहेगा लेकिन नए नियमों के साथ. उन्होने कहा की राज्यों के सुझाव के आधार पर लॉकडाउन 4 होगा.

निर्भर बनेगा भारत

पीएम मोदी ने कच्छ त्रासदी का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनेगा. पीएम मोदी ने कहा मैंने अपनी आंखों से कच्छ का भूकंप देखा है. हर तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा दिखाई देता था. सबकुछ ध्वस्त हो गया था. ऐसा लगता था मानो कच्छ मौत की चादर ओढ़ कर सो गया था. उस परिस्थिति में कोई सोच भी नहीं सकता था कि कभी हालत बदलेगी. लेकिन देखते ही देखते कच्छ उठ खड़ा हुआ. यही हम भारतवासियों की संकल्पशक्ति है. हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं, कोई राह मुश्किल नहीं. आज तो चाह भी है, राह भी है. कोरोना की जंग हम जीतेंगे.

18 मई से पहले होगा लॉकडाउन पर फैसला : बीते 25 मार्च से ही पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन-3 17 मई तक है. इससे पहले मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी. जिसपर पीएम ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा देश को 18 मई से पहले उसके बारे में बता दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version