Goa Nightclub Fire : उत्तरी गोवा के अर्पोरा गांव में शनिवार देर रात एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. यह स्थान राजधानी पणजी से लगभग 25 किमी दूर है. आग आधी रात के बाद फैली और देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि मरने वालों में ज्यादातर किचन स्टाफ थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं. इसके अलावा तीन से चार पर्यटकों की भी मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. हादसे का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार नाइटक्लब ने अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था. मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि हम क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन होने के बावजूद इसे संचालित होने की अनुमति दी.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर लिखा– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अर्पोरा में हुई दुखद आग की घटना को लेकर मुझसे बात की. मैंने उन्हें स्थल की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. गोवा सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
हादसे को लेकर एक सुरक्षा गार्ड ने कहा कि हमने एक जोरदार धमाका सुना. बाद में पता चला कि सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई.
