सिद्धू के मंच से सुनील जाखड़ ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत पर साधा निशाना, जानें किस बात से हैं नाराज

चंडीगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू के नये पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत द्वारा उनके साथ किए जाने वाले व्यवहार पर खुलकर अपना गुस्सा व्यक्त किया. और इसके लिए उन्होंने सिद्धू का मंच इस्तेमाल किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2021 2:52 PM

चंडीगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू के नये पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत द्वारा उनके साथ किए जाने वाले व्यवहार पर खुलकर अपना गुस्सा व्यक्त किया. और इसके लिए उन्होंने सिद्धू का मंच इस्तेमाल किया. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उन्होंने मंच पर ही रावत के खिलाफ अपने गुस्से का खुलकर इजहार किया.

दरअसल, रावत ने कार्यक्रम के लिए निवर्तमान प्रदेश जध्यक्ष सुनील जाखड़ को आमंत्रित नहीं किया था. इससे नाराज जाखड़ को जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सीधे रावत से सवाल पूछ डाले. उन्होंने कहा कि रावत साहब, आज मैं एक कार्यकर्ता की तरह बात कर रहा हूं. और एक कार्यकर्ता जो कुछ भी कह सकता है उसके लिए उसे हमेशा क्षमा किया जाना चाहिए. सुनील जाखड़ को आज याद नहीं किया आपने. आपको इस घर की चाबी कौन सौंपने वाला था?

उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ एक रंगे हुए कांग्रेसी हैं… जो लोग परेशान होते हैं, आप उनके पास जाते हैं और हर बार जब वे नाराज होते हैं तो उन्हें शांत करते हैं. उन्हें उनकी जगह दिखाते हैं. जाखड़ के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह इस बात से नाराज थे कि रावत ने व्यक्तिगत रूप से पंजाब कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं को इस कार्यक्रम में आने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया था.

Also Read: विरोधियों का बिस्तर गोल करूंगा… पंजाब कांग्रेस की कमान संभालते ही नवजोत सिंह सिद्धू की हुंकार

जाखड़ ने अपने भाषण में राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि आपने उन लोगों को शांत किया जो लगातार कांग्रेस से परेशान थे. आप जानते हैं कि लोगों के अमित शाह और अरविंद केजरीवाल से कैसे संबंध थे ताकि वे कभी भी कूद सकें और उनसे जुड़ सकें. ऐसे लोगों को मेरी बात ध्यान से सुननी चाहिए. यह पार्टी ऐसे ही चलती रहेगी… कई आए और कई चले भी गये.

जाखड़ ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ की और नये पार्टी अध्यक्ष सिद्धू का स्वागत किया. वस्तुतः मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान अधूरे रह गए चुनावी वादों के लिए दोष लेते हुए, जाखड़ ने कहा कि कप्तान साहब, आप मेरे बारे में अधिक उदार रहे हैं. आपने कभी किसी बात को ना नहीं कहा. लेकिन मैं कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सका. सिद्धू साहब, मैं आपके लिए अधूरा एजेंडा छोड़ रहा हूं. ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि सीएम साहब नहीं सुन रहे थे.

उन्होंने सीएम से कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश भेजने की भी मांग की कि यह आपकी सरकार है, बाबुओं की नहीं. केंद्र में पिछली मनमोहन सिंह सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए जाखड़ ने कहा कि यहां तक ​​कि सरकार भी अपने प्रदर्शन की मार्केटिंग अच्छी तरह से नहीं कर पाई. हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ है. बेअदबी के मामलों में न्याय देने के बारे में, जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय, मुझे यकीन है कि आप आखिरी के लिए सर्वश्रेष्ठ रख रहे हैं. आप दोषियों को उनका स्थान दिखाइयेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version