पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, दिल्ली एम्स में इलाज जारी

Former Prime Minister Dr Manmohan Singh पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की हालत फिलहाल स्थिर है. दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री की मेडिकल जांच की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

By Agency | May 11, 2020 9:46 AM

Former Prime Minister Dr Manmohan Singh पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की हालत फिलहाल स्थिर है. दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री की मेडिकल जांच की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, मनमोहन सिंह जिन्हें बीती रात एम्स में भर्ती कराया गया था, उनकी बुखार के अन्य बीमारियों का कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर हैं और एम्स के कार्डियोथोरासिक सेंटर में उनकी देखभाल की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मनमोहन सिंह को एक नई दवा के रिएक्शन के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था.

बताया जा रहा है कि सीने में दर्द होने के बाद उन्‍हें रविवार रात के 9 बजे अस्‍पताल ले जाया गया. गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच डॉ मनमोहन सिंह ने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस शासित राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी शामिल थे.

मनमोहन सिंह देश के 13वें प्रधानमंत्री

मनमोहन सिंह देश के 13वें प्रधानमंत्री रहे हैं. मई 2004 से लेकर मई 2014 तक लगातार 10 साल मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे. जाने माने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह देश के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो आरबीआई के गवर्नर भी रह चुके हैं. मनमोहन सिंह विपक्ष कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल वो राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, मनमोहन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी और जल्द ठीक होने की कामना की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की उनकी तबीयत की खबर सुनकर बेहद उदास हूं. उनके जल्द ठीक होने और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.

Next Article

Exit mobile version