Fire Accident In Kolkata: कोलकाता में आधी रात मौत का तांडव, आग में झुलस कर 14 लोगों की गई जान

Fire Accident In Kolkata: कोलकाता के मछुआ फल पट्टी इलाके में स्थित ऋतुराज होटल में बुधवार रात लगी भीषण आग ने 14 लोगों की जान ले ली. किचन से शुरू हुई आग ने पल भर में पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की टीम को संकरी गलियों के चलते अंदर पहुंचने में दिक्कत हुई और दीवार तोड़कर रेस्क्यू करना पड़ा। हादसे में होटल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गंभीर अनदेखी भी सामने आई है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 30, 2025 7:36 AM

Fire Accident In Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक बड़ा बाजार स्थित मछुआ फल पट्टी में कल रात एक होटल में लगी भीषण आग में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा बुधवार रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में हुआ, जो इलाके का एक व्यस्त रेस्टोरेंट और लॉजिंग सेंटर था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही रेस्टोरेंट के अंदर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने खुद को बचाने के लिए ऊपर की मंजिलों की ओर भागना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक कर्मचारी जान बचाने के लिए ऊपर से कूद पड़ा, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दमकल की टीम को तोड़नी पड़ी दीवार

संकरी गलियों और जाम की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आग तेजी से फैली और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड को अंदर घुसने के लिए दीवार तोड़नी पड़ी. राहत कार्य के दौरान करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन बिल्डिंग से कुल 14 शव बरामद किए गए.

कैसे लगी आग?

प्रारंभिक जांच में फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग की शुरुआत होटल के किचन से हुई थी, जो धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई. गंभीर लापरवाही सामने आई है, क्योंकि होटल में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. आग बुझाने के कोई प्रभावी उपकरण मौके पर मौजूद नहीं थे.

जांच का दिया गया आदेश

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह हादसा रात करीब 8:15 बजे हुआ. अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं और दर्जनों लोगों को रेस्क्यू किया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जो आग लगने के कारणों और जिम्मेदारों की तहकीकात करेगी.”