Fertilizers Subsidy: खाद पर 38 हजार करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी, मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा

Fertilizers Subsidy: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को चालू 2025-26 रबी सत्र के लिए फॉस्फोरस और पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

By ArbindKumar Mishra | October 28, 2025 4:28 PM

Fertilizers Subsidy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने चालू रबी सत्र के लिए नाइट्रोजन (एन) के लिए 43.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फॉस्फोरस (पी) के लिए 47.96 रुपये प्रति किलोग्राम, पोटाश (के) के लिए 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम और सल्फर (एस) के लिए 2.87 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दर को मंजूरी दी.

उर्वरकों पर सब्सिडी दरें एक अक्टूबर से होंगी लागू

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘‘2025 रबी के लिए स्वीकृत सब्सिडी पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 14,000 करोड़ रुपये अधिक है.’’ उन्होंने बताया कि पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत सब्सिडी दर आयात मूल्य और पोषक तत्वों की आवश्यकता, सब्सिडी का बोझ और एमआरपी आदि जैसे अन्य कारकों को ध्यान में रख कर तय की गई है. सब्सिडी दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी. देश के कई हिस्सों में रबी (सर्दियों) की बुवाई शुरू हो गई है. इस मौसम में गेहूं, सरसों और चना मुख्य फसलें हैं.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को केंद्र की मंजूरी, केंद्रीय कैबिनेट से दो बड़े फैसलों को हरी झंडी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.