J&K: DDC चुनाव से पहले कश्मीर में दहशत फैलाने की साजिश नाकाम, चार आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज सुबह नगरोटा (Nagrota) इलाके में हुई मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने चार आंतकियों को मार गिराया है.एएनआई के मुताबिक मुठभेड़ में एक पुलिस कॉन्सटेबल घायल हुए हैं. यह मुठभेड़ बान टोल प्लाजा के समीप हुई इसके कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 12:18 PM

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में बान टोल प्लाजा के पास हुए मुठभेड़ को लेकर जम्म क्षेत्र के आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि नियमित जांच के दौरान, सुबह 5 बजे एक ट्रक को रोक दिया गया. इसके बाद सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी गयी. मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है. स्थिति को देखते हुए और सुरक्षाबलों को बुलाया गया. यह मुठभेड़ तीन घंटे तक चली.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकवादी मारे गए. उनके पास से 11 एके -47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य उपकरण बरामद किए गए. ऐसा लगता है कि उन्होंने कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ की थी और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे. ऑपरेशन चल रहा है.

जम्मू क्षेत्र के आईजी ने कहा कि ट्रक चालक फरार है, हम उसकी तलाश कर रहे हैं. यह संभव है कि वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे. इस तरह की जब्ती अभूतपूर्व है. यह संभव है कि वे डीडीसी चुनाव को निशाना बना रहे थे. हालांकि, हम जांच कर रहे हैं.

Also Read: जम्मू कश्मीर : पुलवामा में CRPF काफिले पर आतंकी हमला, 12 नागरिक घायल

इससे पहले जम्मू कश्मीर में आज सुबह नगरोटा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने चार आंतकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में एक पुलिस कॉन्सटेबल घायल हुए हैं. यह मुठभेड़ बान टोल प्लाजा के समीप हुई इसके कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार बदामद किये हैं. पुलिस कमिश्नर दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गये सभी चारों आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद के थे. बताया रहा है कि उन्होंने पुराने तरीकों का इस्तेमाल किया और हाल ही में भारतीय सीमा में घुसपैठ किया होगा. फिलहाल जांच चल रही है .

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को CRPF के काफिले पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. उस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया यह घटना पुलवामा के काकपोरा इलाके में हुई. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में 12 नागरिक छर्रे लगने से घायल हो गए.

Also Read: लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने को लेकर Twitter ने मांगी लिखित माफी : मीनाक्षी लेखी, कहा- माह के अंत तक हो जायेगा सुधार

Posted By: Pawan Singh