Jammu Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है. दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है. वहीं, कुलगाम जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 9:50 PM

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and terrorists) जारी है. सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों के अनुसार कोकरनाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीआरपीएफ (CRPF) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इसी दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है.


कुलगाम में भी आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी

वहीं, कुलगाम जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के मिशीपोरा इलाके में शुरू हुई. 14 जून से सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे थे. इस अभियान में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि कुलगाम में अभी तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. जल्द ही अन्य आतंकियों को भी उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा.


मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भी बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें से एक हाल में बैंक प्रबंधक की हुई हत्या में संलिप्त था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल के शोपियां जिले के कांजिउलर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू करने के बाद बल और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि जब तलाशी अभियान के तहत सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.

Also Read: जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version