Indian Railway : इंडिगो में परेशानी, एक्शन में रेलवे, 37 प्रीमियम ट्रेन में 116 कोच बढ़ाये गए, बिहार का खास ध्यान

Indian Railway : इंडिगो की उड़ान में में आ रही परेशानी के बाद रेलवे एक्शन मोड में आ गया है. रेलवे ने 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 कोच बढ़ाने का फैसला किया है. रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है.

By Amitabh Kumar | December 6, 2025 7:26 AM

Indian Railway : उत्तर रेलवे ने विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ान सेवाओं में आ रही परेशानी के बाद बड़ा फैसला किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को 37 ‘प्रीमियम ट्रेन’ में 116 कोच बढ़ाने का फैसला किया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस संबंध में जानकारी  दी गई है. प्रेस नोट में बताया गया है कि दक्षिणी रेलवे ने सबसे ज्यादा सुधार किए हैं और 18 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर उनकी क्षमता बढ़ाई है.

किन ट्रेनों के डिब्बे बढ़ाए गए हैं?

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर 12425/26 जम्मू राजधानी एक्सप्रेस और 12424/23 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में ‘थर्ड एसी’ का एक-एक डिब्बा बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि इसी तरह, चंडीगढ़ 12045/46 शताब्दी एक्सप्रेस और 12030/29 अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस में भी एसी चेयर कार का एक-एक डिब्बा बढ़ाया गया है.

रेलवे ने नयी दिल्ली एवं पटना में भी डिब्बों की संख्या बढ़ाई

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ये बदलाव इन ट्रेन की आगामी सेवाओं से लागू होंगे और समस्या बनी रहने तक जारी रहेंगे. सूत्रों के हवाले से न्यूज  एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि यात्रियों की मांग में अचानक वृद्धि के कारण रेलवे नयी दिल्ली एवं पटना, मुंबई एवं नयी दिल्ली, अहमदाबाद और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली कई ‘प्रीमियम ट्रेन’ में सभी प्रकार के एसी डिब्बों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Indigo Flight Cancelled: कब तक सामान्य होंगे इंडिगो के हालात? 1000 से अधिक उड़ानें रद्द होने के बाद CEO एल्बर्स ने दिया यह जवाब

इंडिगो एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स ने क्या कहा

इंडिगो एयरलाइन के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि 10 से 15 दिसंबर के बीच हालात सामान्य होने की उम्मीद है. उन्होंने एक वीडियो मैसेज में यात्रियों से माफी मांगते हुए बताया कि पिछले दिनों उठाए गए कदम काफी नहीं थे, इसलिए पूरी प्रणाली और समय-सारिणी दोबारा सेट की जा रही है. इसी वजह से अब तक सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, लेकिन यह कामकाज सुधारने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि शनिवार को रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या 1,000 से कम रहने की उम्मीद है.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को