कोरोना महामारी के बीच ‘स्वच्छ भारत’ को भूल मत जाना, पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों को दिलायी याद

उन्होंने कहा कि अब इंदौर के लोगों ने अपने शहर को 'वाटर प्लस सिटी' बनाने का संकल्प लिया है. हमारे देश में, 'वाटर प्लस' शहरों की संख्या के साथ स्वच्छता में सुधार होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2021 1:07 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम के 80वें संस्करण के दौरान राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि वे कोरोनोवायरस महामारी (कोविड -19) के बीच स्वच्छ भारत पहल को न भूलें. उन्होंने कहा कि देश में 62 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है. हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जारी रखना चाहिए. मेरे प्यारे देशवासियों, इस कोरोना काल के दौरान, स्वच्छता के असंख्य पहलुओं पर हमें ध्यान देना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, शायद इसमें कमी देखी गयी. मुझे यह भी लगता है कि हमें स्वच्छता अभियान को जरा भी कम नहीं होने देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत’ बनाने की दिशा में पहल की सराहना की. स्वच्छ भारत पहल के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षों से भारत की ‘स्वच्छता’ रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाये रखने के लिए इंदौर की सराहना की.

उन्होंने कहा कि अब इंदौर के लोगों ने अपने शहर को ‘वाटर प्लस सिटी’ बनाने का संकल्प लिया है. हमारे देश में, ‘वाटर प्लस’ शहरों की संख्या के साथ स्वच्छता में सुधार होगा. ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के अपने 78वें संस्करण में, पीएम मोदी ने लोगों से कोविड-19 वैक्सीन झिझक को दूर करने और उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोनावायरस से खुद को बचाने के लिए सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया जलियांवाला बाग की नई गैलरी का उद्घाटन, कल से आम लोगों के लिए खुलेगा

उन्होंने कहा था कि इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और लोगों को इस घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के लाभ के बारे में जागरूक करें. कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से देश की महान परंपराओं को आगे बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्म का त्योहार है.

उन्होंने कहा कि हम भगवान के सभी रूपों से परिचित हैं, नटखट कन्हैया से लेकर कृष्ण रूप धारण करने वाले तक, शास्त्रों में पारंगत से लेकर शस्त्र में कुशल तक. कला हो, सौन्दर्य हो, आकर्षण हो, जहां सब कुछ कृष्ण हैं. लेकिन मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जन्माष्टमी से कुछ दिन पहले मैं एक दिलचस्प अनुभव से गुजरा था. तो मुझे लगा कि मुझे इस बारे में आपसे बात करनी चाहिए. ज्ञात हो कि इसी माह की 20 तारीख को भगवान सोमनाथ मंदिर से संबंधित निर्माण कार्य लोगों को समर्पित किया गया है.

प्रधानमंत्री ने आगे अमेरिकी नागरिक जदुरानी दासी का उल्लेख किया और उनके साथ अपनी बातचीत साझा की. जदुरानी दासी जी अमेरिकी हैं और इस्कॉन से जुड़ी हैं, हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़ी हैं और उनकी एक प्रमुख विशेषता यह है कि वह भक्ति कला में कुशल हैं. मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई थी, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप इसके कुछ हिस्सों को सुनें. उन्होंने कहा कि जब दुनिया के लोग आज भारतीय आध्यात्मिक प्रणालियों और दर्शन पर ध्यान देते हैं, तो राष्ट्र की भी जिम्मेदारी है कि वह इन महान परंपराओं को आगे बढ़ाएं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version