Delhi Pollution: खुले में कूड़ा जलाने वालों की खैर नहीं, पकड़े गए तो भरना होगा ₹5000 तक जुर्माना
Delhi Pollution: दिल्ली में 9 दिनों बाद मंगलवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ. एक्यूआई 300 अंक से नीचे खराब श्रेणी में रहा. इधर वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने कड़ा निर्देश दिया है. सरकार ने ओपन बर्निंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. पकड़े जाने पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है.
Delhi Pollution: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और बताया, दिल्ली में वायु प्रदूषण के हर छोटे-बड़े स्रोत पर नियंत्रण के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में पर्यावरण विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ओपन बर्निंग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए. जिला प्रशासन एवं दिल्ली नगर निगम को यह अधिकार प्रदान किया गया है कि खुले में कूड़ा जलाने वालों पर ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाए. मुख्यमंत्री ने आम लोगों से खुले में कचरा नहीं जलाने का आग्रह किया है. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में आगे लिखा, सभी नागरिकों से विनम्र आग्रह है कि खुले में कचरा न जलाएं. आप सभी का एक छोटा सहयोग बड़ा बदलाव ला सकता है.
9 दिनों के बाद दिल्ली की हवा में मामूली सुधार
दिल्ली में 9 दिनों बाद वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ. एक्यूआई 300 अंक से नीचे दर्ज किया गया. हालांकि आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को दोपहर चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 282 रहा, जबकि सोमवार को इसी समय यह 314 और रविवार को 308 था.
तेज हवाओं के कारण दिल्ली के एक्यूआई में थोड़ी सुधार
दिल्ली के प्रदूषण के बारे में ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) के कार्यक्रम प्रमुख मोहम्मद रफीउद्दीन ने कहा, मंगलवार को तेज हवाओं के कारण दिल्ली का एक्यूआई पिछले कुछ दिनों के 300 से थोड़ा सुधरकर करीब 282 के आसपास पहुंच गया. उन्होंने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, कल हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से ऊपर रहने की उम्मीद है, जो प्रदूषकों के बिखराव के लिए अनुकूल है.
