पाकिस्तान ट्रेंड आतंकी दीपावली-दुर्गा पूजा की भीड़ में करना चाहते थे धमाका, ये है दाऊद इब्राहिम कनेक्शन

स्पेशल सेल के कमिश्नर आफ पुलिस नीरज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों के टारगेट पर नवरात्रि,दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार थे. इस दौरान बाजारों में काफी भीड़ रहती है, इसलिए इन आतंकियों ने त्योहारों को टारगेट किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2021 8:32 PM

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने त्योहारों से पहले देश को दहलाने की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए दो प्रशिक्षित सहित छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के कमिश्नर आफ पुलिस नीरज ठाकुर ने बताया कि इन आतंकियों के टारगेट पर आनेवाले त्योहार थे.

स्पेशल सेल के कमिश्नर आफ पुलिस नीरज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों के टारगेट पर नवरात्रि,दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार थे. इस दौरान बाजारों में काफी भीड़ रहती है, इसलिए इन आतंकियों ने त्योहारों को टारगेट किया था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों ने बताया कि उनके साथ 14-15 बांग्लाभाषी लोग थे. जिन्हें उनकी तरह की ट्रेनिंग के लिए ही बुलाया गया था. इन्हें सीमा पार से मदद मिल रही थी.

Also Read: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया पाकिस्तान के आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़, दो ट्रेंड सहित 6 आतंकवादी गिरफ्तार

आतंकियों ने दो टीमों का गठन किया था, एक टीम को दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम संचालित कर रहा था, जो सीमापार से हथियार लाने के काम में जुटा था, जबकि दूसरी टीम को हवाला के माध्यम से धन जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

आतंकियों के कब्जे से आईईडी और कई हथियार बरामद हुए हैं. जिसमें इटली का पिस्टल भी शामिल है. गिरफ्तार आतंकी जान मोहम्मद शेख महाराष्ट्र का रहने वाला है. इन आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गयी थी. स्पेशल सेल की तरफ से यह जानकारी दी गयी है कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है, संभव है कि और कई खुलासे हों.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version