Central Vista: दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा जाने के लिए शुरू करेगी बस सेवा, जानिए क्या मिलेगी सुविधा?

Delhi Metro Bus Service: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 8 सितंबर, 2022 को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन किया. सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन होने के बाद दिल्ली मेट्रो शुक्रवार 9 सितंबर से इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए एक बस सेवा शुरू करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 10:09 PM

Delhi Metro Bus Service: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 8 सितंबर, 2022 को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन किया. सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन होने के बाद दिल्ली मेट्रो शुक्रवार 9 सितंबर से इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए एक बस सेवा शुरू करेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल, एएनआई को बताया कि आगंतुक भैरों रोड से बसों में सवार हो सकेंगे. बता दें कि लोगों को लेने और उन्हें नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 पर छोड़ने के लिए भैरों रोड के पिकअप बिंदु पर इलेक्ट्रिक बसों को तैनात किया जाएगा, जहां से इंडिया गेट और सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है.

छह बसें की जाएंगी संचालित, आखिरी सवारी रात 9 बजे तक

निदेशक ने यह भी बताया कि इस रास्ते पर छह बसें संचालित की जाएंगी और शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और आखिरी सवारी रात 9 बजे तक जारी रहेगा. यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध होगी. इससे पहले पुलिस उपायुक्त ने बीते बुधवार 7 सितंबर को मीडिया से राजधानी में रूट डायवर्जन और यातायात व्यवस्था के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली जिले में पैदल चलने वालों की सुरक्षा को सुविधाजनक बनाने और यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, निम्नलिखित सड़क को सी-हेक्सागन से डायवर्ट किया जाएगा.

पुलिस उपायुक्त ने रूट डायवर्जन की जानकारी साझा की

साथ ही पुलिस उपायुक्त ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड, अशोक रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, राजेश पायलट मार्ग, आर / ए विंडसर प्लेस , आर/ए क्लेरिज होटल, आर/ए एमएलएनपी, जनपथ, फिरोज शाह रोड, आर/ए मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, क्यू-प्वाइंट, पृथ्वी राज रोड और अकबर रोड पर इस अवधि के दौरान भारी मात्रा में यातायात देखने की उम्मीद है.

Also Read: Kartavya Path: पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ के उद्घाटन में कही बड़ी बातें, 5 प्वाइंट में समझें भाषण के अंश

9 से 11 सितंबर तक ड्रोन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

दिलचस्प बात यह है कि डीसीपी ने सुझाव दिया कि लोग निजी वाहनों के साथ न आएं और आयोजन के दौरान सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. डीसीपी ने कहा कि लगभग 500 और 300 कारों की क्षमता वाले पार्किंग रिक्त स्थान के लिए दो क्षेत्रों को आवंटित किया गया है. लेकिन, इस आयोजन में भारी भीड़ के आने की उम्मीद है, हम सुझाव देंगे कि लोग अपने निजी वाहन न लाएं और डीएमआरसी बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. बता दें कि सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन पर जनता के लिए 9 से 11 सितंबर तक ड्रोन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version