Delhi Metro: केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज 5A को मंजूरी दी, 12015 करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी नई लाइन

Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें दिल्ली मेट्रो के फेज 5 ए को मंजूरी दे दी गई. जिसमें 12015 करोड़ रुपये की लागत से नई लाइनें बिछाई जाएंगी.

By ArbindKumar Mishra | December 24, 2025 3:50 PM

Delhi Metro: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने दिल्ली मेट्रो विस्तार परियोजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज 5A को मंजेरी दे दी है, जिसमें 13 स्टेशन होंगे. 12,015 करोड़ रुपये की लागत से 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज़्यादा हो जाएगा.

तीन साल में पूरा होगा दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-VA का कंस्ट्रक्शन

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-VA का कंस्ट्रक्शन तीन साल में पूरा होगा. कंस्ट्रक्शन ज्यादातर अंडरग्राउंड टनल बोरिंग मशीनों का इस्तेमाल करके किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक में कम से कम रुकावट आएगी.