Delhi Metro: नई साल की शुरुआत में बड़ा बदलाव! दिल्ली मेट्रो फेज-4 की आज मिल सकती है मंजूरी
Delhi Metro: दिल्ली NCR को नए साल का बड़ा तोहफा मिलने वाला है. केंद्रीय मंत्रिमंडल आज दिल्ली मेट्रो फेज-4 की चार नई लाइनों को मंजूरी दे सकता है. जिससे नेटवर्क 450 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा और सफर और सुविधाजनक बनेगा.
Delhi Metro: दिल्ली एनसीआर में क्रिसमस और नए साल से पहले राजधानीवासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण (Phase-4) के लिए चार नई लाइनों को मंजूरी मिलने की संभावना है. इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपये है और इसके पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 450 किलोमीटर से अधिक हो जाएगी.
फेज-4 में छह कॉरिडोर, तीन मुख्य कॉरिडोर पर खास ध्यान
दिल्ली मेट्रो के Phase-4 में कुल 6 कॉरिडोर हैं, जिनमें पिंक, मैजेंटा और गोल्डन लाइन प्रमुख हैं. इसके अलावा दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का रूट भी पूरी तरह तैयार हो चुका है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय एक घंटे से भी कम हो जाएगा.
दिल्ली मेट्रो के मुख्य कॉरिडोर
पिंक लाइन इसकी लंबाई लगभग 72 किलोमीटर लंबा है. नया नेटवर्क मौजपुर से मजलिस पार्क तक 12 किलोमीटर, 8 नए स्टेशन बनेंगे. इसका फायदा बुराड़ी, झरोदा माजरा, जगतपुर इलाकों के लिए चालू होगा. मैजेंटा लाइन में 27 किलोमीटर, वेस्ट दिल्ली के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से आरके आश्रम तक बनाया जाएगा. इसमें नए स्टेशन 21 जिनमें पीरागढ़, मंगोलपुरी शामिल है. गोल्डन लाइन में नए 15 स्टेशन बनाए जा सकते हैं. इसका फायदा साउथ दिल्ली के वसंत कुंज, छतरपुर, संगम विहार और महिपालपुर क्षेत्रों के लिए होगा.
साकेत नगर से लाजपत नगर कॉरिडोर साउथ दिल्ली की कनेक्टिविटी बढ़ाने वाला कॉरिडोर
निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इस परियोजना 2029 तक पूरी होने की संभावना जताई जा रही है.
Phase-4 के प्रमुख कॉरिडोर और कनेक्टिविटी
- रिठाला-कुंडली (लाइन 21): सोनीपत तक मेट्रो कनेक्टिविटी, नरेला, बवाना और रोहिणी को फायदा
- जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम (लाइन 8): वेस्ट दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ती है
- एयरोसिटी-तुगलकाबाद (लाइन 10): साउथ दिल्ली को एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस से जोड़ती है
- लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन – लाइन 11): साउथ दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर बनाती है
