जामा मस्जिद में अकेली महिला के प्रवेश पर लगी रोक वापस, LG की अपील पर शाही इमाम ने जतायी सहमति

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से बात की और जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद इमाम बुखारी ने आदेश को रद्द करने पर सहमति जतायी.

By ArbindKumar Mishra | November 24, 2022 7:16 PM

दिल्ली के जामा मस्जिद में अकेली महिला के प्रवेश पर रोक को वापस लेने की खबर सामने आ रही है. शाही इमाम ने फैसले को वापस लेने पर अपनी सहमति दे दी है.

LG से बात के बाद इमाम बुखारी ने फैसला वापस लेने पर जतायी सहमति

दरअसल दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी से बात की और जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद इमाम बुखारी ने आदेश को रद्द करने पर सहमति जतायी.

Also Read: बरेली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और शहर इमाम को गोली मारने की धमकी वाले पोस्टर दीवारों पर किए चस्पा

बुखारी इस शर्त पर आदेश वापस लेने के लिए राजी

दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना के अनुरोध के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर रोक वाले आदेश को वापस लेने के लिए तैयार हो गये हैं. लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त रख दी है. इमाम बुखारी ने कहा, आगंतुक मस्जिद की शुचिता का सम्मान करें और उसे बरकरार रखें.

Also Read: Fact Check: दिल्ली की जामा मस्जिद देश की सबसे बड़ी मस्जिद नहीं, जानिए इतिहासकारों ने क्या कहा…

क्या है मामला

गौरतलब है कि जामा मस्जिद प्रशासन ने मुख्य द्वारों पर नोटिस लगाया था जिसमें कहा गया था कि मस्जिद में लड़कियों के अकेले या समूह में प्रवेश पर रोक है. इस फैसले पर विवाद शुरू होने के बाद शाही इमाम ने कहा कि यह आदेश नमाज पढ़ने आने वाली लड़कियों के लिए नहीं है. महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस फैसले को प्रतिगामी तथा अस्वीकार्य बताया था. मस्जिद प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि तीन मुख्य प्रवेश द्वारों के बाहर कुछ दिन पहले नोटिस लगाये गये थे. नोटिस के अनुसार, जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाखिला मना है.

Next Article

Exit mobile version